HomeMost Popular#रामपायली, वारासिवनी, डोंगरमाली, खैरलांजी की समीक्षा बैठक संपन्न#

#रामपायली, वारासिवनी, डोंगरमाली, खैरलांजी की समीक्षा बैठक संपन्न#

रामपायली, वारासिवनी, डोंगरमाली, खैरलांजी की समीक्षा बैठक संपन्न

#
भू अभिलेख पोर्टल में पूर्ण प्रविष्टि नही करने,
ऋण असन्तुलन, डिमांड लिस्ट में अंतर पर एससीएन जारी : सोनी


जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट अंतर्गत शाखा रामपायली, वारासिवनी, डोंगरमाली, खैरलांजी के शाखा प्रबन्धको, समिति प्रबन्धको, समिति कर्मचारियों, डाटा ऑपरेटरों की समीक्षा बैठक कलेक्टर व बैंक प्रशासक डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 3 जून को राजीव सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएसके बैंक बालाघाट द्वारा पी.जोशी क्षेत्रीय अधिकारी, राजेश नागपुरे फील्ड अधिकारी की उपस्थिति में शाखा वारासिवनी व रामपायली आयोजित की गई।
इस सबन्ध में श्री सोनी ने बताया कि 26 मई से 3 जून तक निरंतर समीक्षा बैठक लेकर शाखाओं व समितियो की भौतिक स्थिति का अवलोकन किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ताकि आने वाले समय में शाखाओं व समितियो को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके। श्री सोनी ने बताया कि समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशो का पालन नही किया जाता तो निश्चित रूप से कार्यवाही प्रस्तावित किया जावेगा। शाखा वारासिवनी द्वारा वसूली में आशा अनुरूप कार्य किये जाने पर प्रशंसा की गई। जबकि समिति कर्मचारियों द्वारा सपंर्क पंजी में बड़े व सामान्य ऋणी सदस्यों से हुये सपंर्क की समीक्षा किये जाने निर्देशित किया गया। श्री सोनी ने बताया कि भू अभिलेख पोर्टल में शत प्रतिशत प्रविष्टि का कार्य पूर्ण नही होने के चलते वारासिवनी अंतर्गत समितियो के कर्मचारियों को हिदायत देते हुये जून माह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये। यदि समयावधि में कार्य पूर्ण हो जाएगा तो वेतन से रोक हटा दी जावेगी।
श्री सोनी बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान शाखा वारासिवनी अंतर्गत समिति झालीवाडा को छोड़कर किसी भी समिति द्वारा डिमांड लिस्ट सही तरीके से प्रस्तुत नही करने के कारण शाखा प्रबंधक व समिति प्रबन्धको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये । इसके अलावा शाखा स्तर व समितिवार मांग एवं वसूली में अंतर होने के कारण शाखा प्रबंधक को और समिति सावंगी को छोड़कर किसी भी समिति द्वारा सपंर्क पंजी का सही संधारण नही किये जाने को लेकर शेष समिति प्रबन्धको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। श्री सोनी ने बताया कि डोंगरमाली अंतर्गत भेंडारा एवं बेनी समितियो में मांग से ज्यादा वसूली को लेकर दोनो समिति प्रबंधको को और दोनो शाखाओं के समितियो द्वारा एमपी ऑनलाइन सबंधी जानकारी प्रस्तुत नही करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने का निर्देश दिये गये।
श्री सोनी ने बताया कि शाखा खैरलांजी व समितियो की समीक्षा के दौरान बैंक व समिति स्तर में डिमांड लिस्ट में अंतर के साथ ही समिति सावरी, अतरी, खैरलांजी में ऋण असन्तुलन सहित एजेन्डा अनुसार जानकारी प्रस्तुत नही करने को लेकर सबन्धित शाखा प्रबंधक, समिति प्रबन्धको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।

समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular