राममूर्ति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मे स्वास्थ्य मेले का हुआ शुभारंभ,जिलापंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने फीता काटकर किया उदघाटन
जनपद बरेली _श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने किया, श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन देवमूर्ति, उनके पुत्र आदित्य मूर्ति ने संस्था के गौरवशाली 20 बर्ष पूरे होने पर कॉलेज के प्रोफेसर-डॉक्टर्स व समस्त स्टाफ का जताया आभार,
बरेली के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की स्थापना के 20 बर्ष पूरे होने पर महिलाओं व लड़कियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ।जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने फीता काटकर कैंप का उदघाटन किया।इस स्वास्थ्य मेले मे महिलाओं व लड़कियों को 5 जुलाई से 9 जुलाई तक फ्री रजिस्ट्रेशन व परामर्श और शुगर, ईसीजी, हीमोग्लोबिन तथा आदि की मुफ्त जांच के साथ ओपीडी की जांचों पर 20% की छूट मिलेगी।
रश्मि पटेल ने इस दौरान एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों का भ्रमण कर प्रबंधन की प्रशंसा की।उन्होंने कैंप का शुभारंभ करते समय महिलाओं व बालिकाओं के लिए किये गये इस कार्य के लिए खुशी ज़ाहिर की और एसआरएमएस प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए प्रबंधन को बधाई दी।जिलापंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि वर्तमान समय मे हमारी अनियमित जीवनशैली व गलत खानपान से हमें गंभीर बीमारियां अपनी गिरफ्त मे ले रही हैं, ऐसे मे बरेली का राममूर्ति मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल द्वारा इलाज की दिशा मे उठाये जा रहे कदम काबिले तारीफ हैं।राममूर्ति मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने जिलापंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल सहित सभी मेहमानों व स्टाफ का आभार जताया।उदघाटन के दौरान राममूर्ति कॉलेज के चेयरमैन देवमूर्ति,प्रधानाचार्य डा.गुप्ता, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा डीन सहित प्रोफेसर और डाक्टर्स एवं स्टाफ मौजूद रहा,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट