HomeMost Popularराष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे एम. श्रीवास्तव और भास्कर रमन

राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे एम. श्रीवास्तव और भास्कर रमन

राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे एम. श्रीवास्तव और भास्कर रमन
बैंगलोर में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन  राष्ट्रीय कायज़्कारिणी का 3 दिवसीय अधिवेशन
गोविंदाचार्य के मार्गदर्शन में  होगा होगा आयोजन

बालाघाट। पर्यावरण सहित विभिन्न गतिविधियों को लेकर कार्य करने वाली राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैंगलोर में आयोजित 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में बालाघाट बालाघाट से सारस्वत डॉ मुरली मनोहर श्रीवास्तव, अध्यक्ष अन्नदाता किसान संगठन एवं नैनपुर से भास्कर रमण विकास प्रेरक मानसेवी सलाहकार अन्नदाता किसान संगठन सहभागी शामिल होंगे। श्रीमान गोविंदाचार्य के मार्गदर्शन में यह राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न होगा।
                 इस संबंध में जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का 2, 3, एवं  4 जुलाई 2022 को गोविन्दाचार्य जी के मार्गदर्शन में बैंगलोर में आयोजित है। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में बालाघाट से सारस्वत डॉ. मुरली मनोहर श्रीवास्तव, अध्यक्ष अन्नदाता किसान संगठन, एवं नैनपुर से भास्कर रमण विकास प्रेरक मानसेवी सलाहकार अन्नदाता किसान संगठन सहभागी होने के लिए जा रहे हैं। अधिवेशन में जो बैनगंगा जनजीवन अध्ययन यात्रा के अनुभवों और सावंलगंंगा उपनदी बैनगंगा के पर्यावरण शुद्धि के लिए जनभागीदारी का प्रतिवेदन, नदी संवाद समिति राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्तुत करेंगे।
                 बता दे कि बालाघाट से सारस्वत डॉ मुरली मनोहर श्रीवास्तव, अध्यक्ष अन्नदाता किसान संगठन एवं नैनपुर से भास्कर रमण और उनकी टीम के द्वारा बालाघाट सहित पड़ोसी जिलों में बैनगंगा सहित उपनदियों के आसपास की संस्कृति, जनजीवन, उपज,और किसान हित सहित बेहतर पर्यावरण को लेकर कार्य कर रहे है। कई गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक करके नदी संरक्षण और पर्यावरण के पक्ष में कार्य करने जागरूक करते हुए शासन की योजनाओं के अनुरूप या अन्य माध्यमों से कैसे यंहा नदी के किनारे ग्रामीणों के बीच रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाए इस पर जोर दिया जा रहा है। बालाघाट सहित पड़ोसी मंडला, नैनपुर, डिंडोरी, सहित अन्य क्षेत्रों में नदी संवाद और यंहा के विकासोन्मुख कार्य के अपने अनुभव को बालाघाट से सारश्वत डाक्टर मुरली मनोहर श्रीवास्तव, अध्यक्ष अन्नदाता किसान संगठन एवं नैनपुर से भास्कर रमण विकास प्रेरक मानसेवी सलाहकार अन्नदाता किसान संगठन सहभागी के द्वारा बैंगलोर में आयोजित राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में रखेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular