* राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा चलाई गई मुहिम की आज एक बार फिर हमारे संगठन की जीत हुई*
सीतापुर । राष्ट्रीय शेर सेना की मुहिम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया जनपद सीतापुर में जिसके अंतर्गत राष्टीय अध्यक्ष जी ने जो मुहिम चलाया था की जहा पर मंदिर है उसके 100 मीटर के दायरे में जो भी मांस या शराब की दुकान हो उसको हटाया जाए !!
इसलिए हमने कल लहरपुर कोतवाली प्रभारी जी को एक ज्ञापन दिया था की मुस्काबाद चौराहे पर एक मांस की दुकान संचालित की जा रही थी और बाजार अकबापुर में काफी समय से मंदिर के निकट ही अवैध मांस की दुकान संचालित हो रही थी उसी के उपलक्ष में हमने एक एप्लीकेशन सीओ लहरपुर एक एप्लीकेशन थाना प्रभारी जी को दिया था उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुस्काबाद चौराहे से अवैध मांस की दुकान आज हटवा दी गई कल अकबापुर में बाजार है वहां पर भी जो अवैध दुकान संचालित हो रहे हैं मंदिर के सामने उनको तत्काल रुप से हटाई जाएंगी सीओ साहब और लहरपुर कोतवाल साहब ने यह आश्वासन प्रदान किया है
कोतवाल साहब ने कहा है कि जहां जहां मंदिर के सामने मीट की दुकान संचालित हो रही हैं उनको तत्काल रुप से बंद करवाई जायेगी
*यह है संगठन की ताकत भाईयो*
आपका
अंकित हिंदू
*जिला सचिव सीतापुर*
*rashtriy Hindu Sher Sena Jila media prabhari OP Shukla Sitapur*