HomeMost Popularराष्ट्रीय पोषण मिशन के तहित टीका कारण के साथ पोषण सत्ताह मनाया...

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहित टीका कारण के साथ पोषण सत्ताह मनाया गया।

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहित टीका कारण के साथ पोषण सत्ताह मनाया गया।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया:-राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहित उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण के साथ पोषण सप्ताह मनाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर परखा। फरीदपुर और गोपालपुर में कार्य सराहनीय रहा।
राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहित मनाए जा रहे पोषण सप्ताह एवं टीकाकरण, दमखोदा ब्लाक में विशेष रूप से मनाया गया। एमओआईसी डा०विभू अग्रवाल ने सभी सीएचओ दायित्व सौंप कर फील्ड पर लगा दिया। एएनएम ने टीकाकरण के साथ पोषण सप्ताह में सहयोग किया।इस बीच वरिष्ठ चिकित्सक डा०शुएब खान के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाया।उधर यूनीसेफ के बीएमसी महमूद अहमद,बीसीपीएम हसीब अहमद ने विभिन्न केन्द्रों को चैक किया।पोषण जागरूकता रैली निकाल कर फरीदपुर की सीएचओ बबिता परिहार का कार्य सराहनीय रहा तो एचआरडी रजिस्टर,आरसीएच डाटा,एएनसी डयू लिस्ट, टीकाकरण एवं दवाइयों में गोपालपुर की एएनएम अनीता बिष्ट का कार्य सराहनीय मिला। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा ०विभू अग्रवाल ने बताया शेष स्थानों पर कार्य संतोषजनक मिला।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular