HomeMost Popularराष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक संपन्न

राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक संपन्न

*राष्टीय बजरंग दल बालाघाट जिला, ब्लाक स्तरीय बैठक हुई संपन्न।* कल दिनांक 27.4.2020 दिन बुधवार को बालाघाट में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक रखी गई जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर के चर्चा की गई जिसमें चर्चा के दौरान बैठक में आए हुए बजरंगी को बताया गया। कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्से दारी सभी पदाधिकारी से सगठन के प्रति समय निकाल कर हर युवा पीढ़ी, बड़े बुजुर्ग को सगठन के प्र ति जागरूक करे और जोड़ने का काम करे और देश को एक नई पहचान दे। उसके दौरान कार्यकर्ता की पद से समानित किया गया देवेंद्र खरे (गुड्डन) जी को राष्ट्रीय बजरंग दल का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया,लखन नेनवानी:–नगर अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद,राजेश पाठक जी:–जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय अधिवक्ता फोरम,श्रीकांत शोले जी :–जिला उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद,विश्राम दमाहे जी:– जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर परिषद ,आशिक मंगलवार :–ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,संतोष चौधरी:– ब्लॉक अध्यक्ष (परसवाड़ा) राष्ट्रीय बजरंग दल,तनय उपाध्याय:–ब्लॉक महामंत्री (परसवाड़ा) राष्ट्रीय बजरंग दल,रज्जू दमाहे:–नगर मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल,डेविड हटवार :–नगर उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,संजू ठाकरे:–नगर सह मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल ,वंश एडे :–ब्लॉक सह मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दलइन सभी को दायित्व दिया गया

*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular