HomeMost Popularराष्ट्रीय लोक अदालत में 35 हजार लंबित प्रकरणों को शामिल किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 35 हजार लंबित प्रकरणों को शामिल किया गया।

Slug- राष्ट्रीय लोक अदालत में 35 हजार लंबित प्रकरणों को शामिल किया गया।

Report- Shahid Ansari

Place-Bareilly

Anchor – बरेली में आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्धघाटन जिला जज श्रीमति रेणु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित और माल्यापर्ण के साथ किया। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जनपद के कुल 35 हजार मामलों को निस्तारण पटल पर रखा गया है। इस अवसर पर विभिन्न सहकारी और प्राइवेट बैंकों के अधिकारियों, बीमा कंपनियों के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों को शामिल किया गया एवं लंबित वादों का निस्तारण कराया। जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणु अग्रवाल ने बताया कि आम जनता की सहूलियत के लिए न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिससे 35 हजार लंबित प्रकरणों को शामिल किया गया है। जिसमे फैमली कोर्ट, बैंक, ई चालान आदि के मामले शामिल किए गए। इसके माध्यम से कम समय मे एक छत के नीचे मुकदमों का निस्तारण हो जाता है।

बाइट – रेणु अग्रवाल (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण)

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular