राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, जानिए क्या है इसका महत्व और इतिहास
कस्तूरबा गांधी के जन्म दिवस के मौके पर देश में हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है. भारत में मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए इस दिवस का खास महत्व है.महिलाओं की मातृत्व सुरक्षा के लिए भारत में हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है. यह व्हाइट रिबन एलाइंस इंडिया (WRAI) की पहल है. सुरक्षित मातृत्व के लिए भारत सरकार ने 2003 में 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाने की घोषणा की थी. इसे इसलिए मनाए जाने का फैसला किया गया क्योंकि गर्भावस्था, प्रसव और प्रसव बाद महिलाओं को अधिकतम स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जाए ताकि प्रसव के दौरान या बच्चे को जन्म देने के कारण किसी भी महिला की मौत न हो. बच्चे के जन्म के कारण माताओं की मौत के मामले में भारत की स्थिति बहुत खराब है.
*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*