*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुशांगिक संगठन भारत विकास परिषद शाखा वारासिवनी अंतर्गत राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता*
*दिनांक 1/11/2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुशांगिक संगठन भारत विकास परिषद शाखा वारासिवनी अंतर्गत *केशव इंग्लिश स्कूल वारासिवनी में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के प्रांतीय कार्यक्रम में तृतीय* *स्थान आने पर और भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय और तृतीय वरिष्ठ वर्ग के छात्र,छात्राओं केशव स्कूल से ही चयनित होने पर व कनिष्ट वर्ग में एक छात्रा ने तृतीय स्थान लाने पर जिन्हें शील्ड व प्रसस्ति पत्र* *प्रांतीय महासचिव आदरणीय डॉ नीरज अरोरा जी,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राकेश सोनी जी,जिला संयोजक श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी,शाखा अध्यक्ष श्री* *लोकचन्द ठाकरे जी,सचिव श्री मधुसूदन अग्रवाल जी,कोषाध्यक्ष श्री* *पी.के.सोनी जी, श्री मनोज शांडिल्य जी राष्ट्रीय समूहगान प्रमुख,सदस्य निशांत जैन जी,कैलाश कसार जी व केशव स्कूल से प्रिंसिपल डॉ* *करण मल्होत्रा,उप प्रिंसिपल देवांशी गौतम,जितेंद्र टेम्भरे, व समस्त स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका उपस्तिथ रहे।*
*राष्ट्रीय समूहगान में कु. शिवी *मिश्रा, कु.तिथि चौधरी,कु.अवनि देवहारे,कु.आदित्री बोपचे,कु.गितांशी *अर्जे,कु.महक जैन,कु.महक शेन्द्रे व सुप्रीत मात्रे तथा वादक व संगीत प्रशिक्षक श्री समीर खारपाटे, श्री मोहन ठाकरे,सुश्री नंदनी ठाकरे को भारत विकास परिषद शाखा वारासिवनी द्वारा प्रसस्ति पत्र दिया गया।*
*इसी कड़ी में भारत को जानो प्रतियोगिता के तीनों छात्राओ कु.निशि सिंघई *प्रथम,कु.जीनत कावड़े द्वितीय, कु.रुचि नगपुरे को वरिष्ट वर्ग में शील्ड और प्रमाण पत्र शाखा द्वारा प्रदान किया गया।और कनिष्ठ वर्ग में केशव स्कूल से ही* *कु.फाल्गुनी बिसेन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।*
*शाखा वारासिवनी सभी प्रतियोगी छात्र,छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।*