सीतापुर । राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना जनपद सीतापुर विधानसभा सेवता
आज116/6/2022सीतापुर
राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना टीम का सदस्यता अभियान चल रहा सभी हिंदू भाई लगातार सदस्यता अभियान के संचालकों के पास पहुंचकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं जिसमें आज सुमित हिंदू बब्लू हिंदू, शिव कुमार हिंदू, संजय हिंदू, शुभम हिंदू, सदस्यता ग्रहण की भाई नरेंद्र की संघठन के प्रति बहुत ही लगन से काम कर रहे हैँ समाजवादी पार्टी छोड़ के आये राष्ट्रीय हिंदू सेर सेना के संघठन में पूरी ईमानदारी काम करें रहे हमें गर्व हैँ हमारे संघठन में नरेंद्र हिन्दू जैसे भाई संघठन में जुड़े सक्रियता के साथ काम करने के लिए कमर कसी स्वयं जुड़े हैं हिंदू भाइयों को और आगे जोड़कर इस राष्ट्रीय हिंदू सेना को मजबूत करने का संकल्प लिया साथ यह भी कहा कि हम अपने देश की सेवा के लिए हर समय शांति सौहार्द के साथ तैयार रहेंगे
भवगवानशरण तिवारी
जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना
सीतापुर
राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना
मीडिया प्रभारी ओपी शुक्ला सीतापुर