राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के द्वारा हिंदू बहन बेटियों के लिए फ्री सिनेमा हाल
विजडम इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता ओपी शुक्ला सीतापुर
जैसा की जानकारी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप हिंदू हिन्दू बहनों के आवश्यक सूचना देकर द केरला स्टोरी फिल्म की मूवी दिखाने का अधिक से अधिक प्रयास करते हुए । विकास हिन्दू अपनी प्यारी बहनों से निवेदन के साथ कि वो सभी द केरला स्टोरी मूवी जरूर देखे। जाने कि हमारी हिन्दू बहनों के साथ क्या हुआ था। क्या सच्चाई थी, किस तरह से हमारी हिन्दू बहनों पर अत्याचार किया गया।कैसे उनका धर्मान्तरण कराया गया था।
इन सभी की सच्चाई उजागर कर रही फिल्म “द केरला स्टोरी” को आपका भाई विकास हिन्दू, राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू शेर सेना आपको निःशुल्क दिखायेगा। बुधवार को सीतापुर के SCM थिएटर में जो बिजवार स्तिथ है। जो हिन्दू बहने जानना चाहती है। की हमारी हिन्दू बहनों पर किस तरह से जुल्म ढाये गए थे ।वो सभी अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए हमे (8756913900) संपर्क कर दिन सोमवार शाम तक 4pm बजे भेज दे हम उन्हें निशुल्क पिक्चर दिखाएंगे राष्ट्रीय हिंदू सेना परिवार सीतापुर
विजडम इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाताओपी शुक्ला सीतापुर