रजपुरा थाना क्षेत्र के जांगूपुरा के जंगलों की घटना
दमोह। रजपुरा थाना अंतर्गत जांगूपुरा के जंगल मे सोमवार देर रात एक बड़ा आपराधिक घटनाक्रम सामने आया है जिसमें पांच अज्ञात बदमाशो ने बाइक सवार भाई-बहिन का रास्ता रोककर मारपीट कर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के बाद दो आरोपियों द्वारा बाइक सवार युवती को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। इस पूरे घटनाक्रम के आरोपियों में एक महिला भी शामिल बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार पीड़ित भाई बहिन घर वापिस लौट रहे थे तभी जांगूपुरा की गौशाला ढलान के पास अज्ञात आरोपियों ने सड़क पर दो बाइक रखकर उनका रास्ता रोका गया और उनसे मोबाइल, 3500 रुपए, सोने की चेन,कंगन ,मंगलसूत्र सहित करीब 60 हजार कीमत के जेवर छीने गए। इसी दौरान भाई को मारपीट कर बेहोश कर दिया और दो आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़ित जैसे तैसे घर पहुँचे और रात में ही परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पुलिस अधिकारियों को जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई, घटना की सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस मौके पर पँहुची और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट, ददुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों तलाश शुरू की है।