HomeMost Popularरिक्शा सवार व्यक्ति से बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल छीना। दिन-दहाडे...

रिक्शा सवार व्यक्ति से बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल छीना। दिन-दहाडे घटना को दिया अंजाम। पीड़ित ने कोतवाली मे दी तहरीर।

रिक्शा सवार व्यक्ति से बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल छीना।
दिन-दहाडे घटना को दिया अंजाम।
पीड़ित ने कोतवाली मे दी तहरीर।

रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया अन्तर्गत बरेली-नैनीताल फोरलेन पर शनिवार बाइक सवार दो उचक्कों‌ ने रिक्शा सवार व्यक्ति से मोबाइल छीनकर फरार हो गये।पीडित ने कोतवाली मे तहरीर दी है।,जिसपर पुलिस जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरैनाताल निवासी ऐसान नबी ने वताया, कि वह शनिवार सुबह नौ बजे रिक्शा पर बैठकर बहेडी जा रहा था।तभी बरेली-नैनीताल फोरलेन पर गांव वसुपुरा और शाहपुर डांडी के बीच पीछे से आई बाइज जिसपर दो लोग सवार थे।मे से पीछे बैठे व्यक्ति ने उसके हाथ से ओपो का मोबाइल छीनकर फरार हो गये।रिक्शा से कुदा तो गिर कर घायल हो गया।
पीड़ित ने इस मामले की तहरीर कोतवाली मे दी है।मगर पुलिस ने देर शाम तक इस मामले मे कोई कार्रवाई आगे नहीं बढाई थी।पुलिस जांच मे जुटी थी।और जो बाइक बताई गयी। उसकी तलाश मे थी। पुलिस ने बताया, कि मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular