रिछा फाटक के पास टायर की दुकान मे चोरी।
देर शाम तक तहरीर न देना मामले को बना रहा संदिग्ध।
पुलिस जांच-पडताल मे जुटी।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। अज्ञात चोरों ने एक टायर की दुकान के ताले तोडकर उसमे रखे करीब अस्सी हजार से एक लाख रुपये के टायर चोरी कर ले गये।पीडित द्वारा देर शाम तक थाने मे तहरीर नही दी गयी थी।जिससे कि घटना को संदिग्ध बना रहा था। हालांकि पुलिस जांच-पडताल मे जुटी है।
कोतवाली देवरनिया के रिछा रेलवे फाटक पर जामिया कादरिया मदरसे के बराबर मे स्थित मार्केट मे कस्बा रिछा निवासी मोहम्मद इस्लाम की इमरान इन्टरप्राईजेज के नाम से टायर की दुकान है।मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोडकर उसमें रखे चार टायर ट्रक के और सात टायर बाइक के चोरी कर ले गये।पीडित ने चोरी गये टायर की कीमत अस्सी हजार से करीब एक लाख रुपये बताई है।
दुकान स्वामी ने बताया,कि बुधवार सुबह जब वह दुकान खोलने गया।तो शटर के ताले टुटे थे।दुकान के अन्दर चेक करने पर चार टायर ट्रक और सात टायर बाइक के नहीं थे,बाकी टायर रखे थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। पुलिस जांच-पडताल मे जुटी हुई थी। इंस्पैक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह और रिछा चौकी इंचार्ज बुजेश कुमार चोरों के उत्तराखण्ड जाने के अंदेशे पर उत्तराखण्ड वार्डर पर स्थित टोलप्लाजा मे सीसीटीवी कैमरे चेक करने गये थे। लेकिन देर शाम तक दुकान स्वामी द्वारा तहरीर न दिये जाना,घटना को संदिग्ध बना रही थी।पुलिस भी इस दिशा मे भी जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह ने बताया, कि घटना की जांच की जा रही है।