रिजर्व पुलिस लाइन सीतापुर पुलिस अधीक्षक धुले सुशील चंद्रभान के द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया
आज दिनांक 13.08.2022 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के 75 मेधावी बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा, प्रशस्ति पत्र, फुटबॉल, बैडमिंटन रैकेट, कैरमबोर्ड, बच्चों में देश भक्ति की प्रेरणा देने वाली राष्ट्रीय संस्करण की पुस्तकें आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री राजीव कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री सुजीत कुमार दूबे, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।