रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर युवक की मौत
गोरेघाट तिरोडी
ग्राम पंचायत गोरेघाट के हेटी ग्राम के युवक की दो पहिया वाहन की ट्रैक्टर से टकराकर मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोरेघाट के हेटी निवासी संदीप वघारे पिता रामशंकर वघारे उम्र लगभग 24 वर्ष तहसील तिरोड़ी जिला बालाघाट थाना तिरोड़ी अपने ग्राम में श्रीराम वघारे परिवार के शादी में आया था जो की आज शाम में रोशन श्रीराम वघारे का रिसेप्शन और लड़की रेशमा श्रीराम वघारे की शादी थी जो की संदीप रामशंकर वघारे अपनी बहन को लेने मोटर साइकिल से बालाघाट जिले के बड़पानी गांव से लगे महाराष्ट्र के ग्राम देवनारा तहसील तुमसर ज़िला भंडारा महाराट्र जा रहा था की बावनथड़ी नदी से अवैध रुप से रेत का परिवहन कर रहे तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर से ग्राम देवनारा के पास टकराया और बेहोश हो गया किसी तरह लोगो ने चौपहिया वाहन से तत्काल तुमसर सरकारी अस्पताल पहुंचाया जिसे डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। खबर आग की तरह फ़ैल गई और गांव तथा वघारे परिवार में खुशी का माहौल गमगीन हो गया।