रेलवे स्टेशन से ब्लाक शेरगढ़ तक गनूनगला सहित दर्जनो गाव जुड़े नदी के पानी ने रोक दिया स्कूली बच्चों का रास्ता ।
सिस्टम की लापरवाही से ढुडनिया नदी का पानी भैरपुरा स्कूल जाने वाले रास्ते मे भरा।
हरीशकुमार की रिपोर्ट
देवरनिया। … दो दिन तक हुई झमाझम बारिश और ऊपर से छोडे गये पानी की वजह से भैरपुरा स्कूल के पास से गुजर रही ढुडनिया नदी का पानी स्कूल जाने वाले रास्ते पर भर गया है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों की मुश्किलें बढ गयी हैं।इससे बच्चे परेशान हैं। घूटनों तक पानी भरने से बच्चे स्कूल न पहुंच सके। इससे सिस्टम पर सवाल खडा होता है।
ब्लाक दमखोदा के गांव भैरपुरा मे कम्पोजिट उच्य प्राथमिक विद्यालय के बराबर से ढुडनिया नदी गुजरती है। शनिवार व रविवार को हुई झमाझम बारिश और ऊपर से छॊडे गये पानी स्कूल जाने वाले रास्ते पर धुटनों तक पानी भर गया है। अध्यापक तो जैसे-तैसे पानी मे होकर स्कूल तक पहुंच गये।मगर मुश्किल स्कूल मे पढने वाले बच्चों के सामने आई। स्कूल की प्रधानाध्यापिका राशमि कंचन ने वताया, कि अनहोनी की आशंका को देखते हुए बचि को स्कूल आने से रोक दिया गया, उन्हें घर लौटा दिया गया। उन्होंने इसकी सूचना बीईओ को दी है।
उल्लेखनीय है,यह समस्या हर साल सामने आती है। मगर वे परवाह सिस्टम को इससे कोई सरोकार नहीं । लोग नदी किनारे पिचिंग बनाने, और नदी पर रपटा पुल बनाने की मांग कर चुके हैं।मगर इस पर भी कोई अमल नहीं।
.. रपटा पुल बनने से राह आसान हो जाएगी दर्जन भर गांवों की ।
” हेडमास्टर ने सूचना दी थी, पानी का जलस्तर घटजाने पर ही बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए कहा गया है। नदी का पानी स्कूल के रास्ते मे न आये।इसके लिए ब्लाक से पिचिंग बनाई जा सकती है। इस बाबत को लिखा जाएगा।
— के के शुक्ला, बीईओ दमखोदा ब्लाक । बही ग्राम गनूनगला पुल का रास्ता भी बन्द हो गया जिसके आस पास के गाव के लोग बरेली या फिर शेरगढ़ से देवरनिया आने में कठनियो का सामना करना पढ़ रहा है साथ बता दे इस रास्ते से कई दर्जनो गॉव जुड़े है और यह रास्ता रेलवे स्टेशन देवरनिया से ब्लाक शेरगढ़ तक जाता है पर इस रास्ते पर कोई राजनितिक नेता या फिर कोई आधिकारी ध्यान नही देते है गाव गनूनगला की माग है हमारा रोड देवरनिया से ब्लाक शेरगढ़ तक जोड़ दिया जाये
रेलवे स्टेशन से ब्लाक शेरगढ़ तक गनूनगला सहित दर्जनो गाव जुड़े नदी के पानी ने रोक दिया स्कूली बच्चों का रास्ता । सिस्टम की लापरवाही से ढुडनिया नदी का पानी भैरपुरा स्कूल जाने वाले रास्ते मे भरा।
RELATED ARTICLES