संवाददाता ! सागर
कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश के बाद सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के रैपुरा गांव में बेघर हुए परिवारों को मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत भू-खण्ड का आवंटन कराया जा रहा है जहां पर वह अपना मकान बना सकेंगे। अभी बेघर हुए परिवारों को पास के ही प्राथमिक एवं आंगनवाड़ी विद्यालय में अस्थाई रूप से ठहराया गया है। जहां उनकी समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को समस्त्त कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है! शीघ्र ही सभी बेघर हुए परिवारों को भूखंड देने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है वन विभाग द्वारा गिराए गए इन मकानों की खबर लगते ही दिल्ली से प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री और इस क्षेत्र के विधायक गोविंद राजपूत और कलेक्टर दीपक आर्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे थे ! कलेक्टर श्री आर्य ने रेंजर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर बाकी लोगों को नोटिस दिए हैं ! 1 दिन पहले एडीएम सपना त्रिपाठी ने रेपुरा गांव जाकर पीड़ित परिवारों से बात की और प्रशासन स्तर पर हर सुविधा मुहैया कराई!