*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*मो,9412463163*
*रोड क्रॉस करते समयँ फेरी दुकानदार की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम*
खबर जिला बरेली के थाना फतेहगंजपूर्वी क्षेत्र से है।थाना क्षेत्र अन्तर्गत द्वारिकेश शुगर मिल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर करीब 3,00 बजे एक 48,बर्षीय व्यक्ति की ट्रक से टक्कर लगने के बाद पहिए में फँसकर दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त दुकानदार विसात खाना समान की फेरी कर द्वारिकेश सामने स्थित अण्डर पास के नीचे आकर रुका जहाँ दुकानदार अपनी मोबाइक ठेली को खड़ा कर नगर फरीदपुर समान लेने चला गया।फरीदपुर से समान लेकर टैम्पो द्वारा ओवरब्रिज के ऊपर से आया।कि टैम्पो से उतरने के बाद ठेली पास जाने को रोड क्रॉस करते समयँ बरेली जा रहे किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया जिसकी पहिए के जुट्टे में फँसकर दूर तक खिचिड़ने से दर्दनाक मृत्यु हो गई।घटना की सूचना पर थाना फतेहगंजपूर्वी व फरीदपुर पुलिस तथा 112 पुलिस ने मौके पर पहुँची और घटना की पड़ताल की जहाँ मृतक की शिनाख्त ग्राम टिसुआ निबासी 48,बर्षीय इदरीश पुत्र छिददन के रूप में हुई है।घटना की सूचना पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक इदरीश विसात खाना समान की फेरी कर छोटी 4 बेटी व एक बेटे समेत परिवार का पेट पालन करता था घटना के बाद अब परिजन दूसरों के आगे आगे हाँथ फैलाने को मजबूर हो गए हैं मोहल्ला बासियों ने असाहय परिवार हित में प्रदेश सरकार से सहायता की माँग की है।पुलिस ने सड़क पर छत- बिछित पड़े शव का पँचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।घटना को अन्जाम देने बाले ट्रक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।