लक्ष्मण खुबचंदानी ने कलेक्टर को भेंट किया तिरंगा झंडा
आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान में जिले की जनता को हर घर में स्वेच्छा से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी से प्रेरणा लेकर बालाघाट के व्यवसायी एवं समाज सेवी श्री लक्ष्मण खुबचंदानी ने आज 19 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा को पोलिस्टर कपडे का एक तिरंगा झण्डा भेंट किया । इस झंडे की लंबाई 06 फीट एवं चौड़ाई 04 फीट है। लक्ष्मण खुबचंदानी ने कहा कि एक देश, एक भाव, एक पहचान की भावना को लेकर उनके द्वारा तिरंगा झंडा भेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि बालाघाट के मोतीतालाब में जो पोल लगा हुआ है उस पर तिरंगे झंडे को 15 अगस्त के पहले लगाने के उद्देश्य से यह झंडा भेट किया है। ताकि ये तिरंगा झंडा जहां लगे वह स्थान आगे चलकर हमारे बालाघाट जिले की शान बन सके ।