लडकी को प्रेमजाल मे फंसाकर अशलील फोटो-वीडियो वायरल के नाम मांगी दो लाख की रंगदारी।
आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लडकी को आरो युवक पर प्रेमजाल मे फंसाकर उसकी अशलील फोटो- वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के नाम पर लडकी परिवार से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप मे रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया है,कि उसके ही गांव का रहने वाला महताब ने उसकी चचेरी बहन को अपने प्रेमजाल मे फंसाकर उसके अशलील फोटो व वीडियो बना ली। चूंकि अब लडकी का दुसरी जगह रिश्ता तय हो गया है,इसलिए आरोपी युवक महताब उक्त फोटो व वीडियो को उनके रिश्तेदारों मे भेज उन्हें रुसवा कर रहा है,और जब आरोपी से ऐसा करने से मना किया गया,और फोटो व वीडियो फोन से निकालने को कहा गया,तो उसने समाज मे बदनाम करने के लिए उसे वायरल करने की धमकी देते हुए दो लाझ रुपये की रंगदारी मांगी।
पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर देवरनिया पुलिस ने आरोपी महताब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शूरु कर दी है।