लहरपुर सप्लाई विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जिला अधिकारी अनुज सिंह के आदेशों का नहीं हो रहा पालन प्राइवेट कमर कर्मचारी आप सो में नहीं करेंगे काम सरासर हो रहा उल्लंघन लहरपुर तहसील सप्लाई ऑफिस प्राइवेट कर्मचारी नीरज नाम का व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के 2000 से ₹3000 प्रति व्यक्ति से ले रहे जिसका विरोध करने पर पीड़ित व्यक्ति को दे रहे धमकी भाजपा सुरेश राही विधायक कारागार मंत्री हमारे रिश्तेदार हैं तुम कर क्या लोगे जितना चाहूंगा पैसा लूंगा तुम्हें करना हो करो जाकर अगर नहीं मानोगे तो मैं मुकदमा लिखवा दूंगा पीड़ित व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के लिए गिड़गिड़ा ता रोता रहा लेकिन नीरज राज अपनी एक ही धुन में पैसे लाओ कार्ड पाओ दबंगई के साथ कहते रहे पीड़ित के सहयोगियों के द्वारा कुछ बात हुई फिर भी जी नहीं भरा तो नीरज राज नाम का व्यक्ति व्यक्ति पहुंच गया गांव दरवाजे पर गाली गलौज के साथ धमकाने का प्रयास किया लेकिन पास खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर उसकी करतूत उजागर करने का भी मन बना लिया वही नीरज राज अपने ससुर का अंत्योदय कार्ड नया जारी करवाया इसके पहले भी लहरपुर तहसील में इसी प्रकार का मामला इसी दबंग व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया था लहरपुर उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा के कार्यालय पर लगा रहा भ्रष्टाचार का धब्बा दबंग्ग नीरज राज का ऑडियो वीडियो दोनों खबर के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा सच क्या है जिसकी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जांच की जाए भ्रष्टाचारी आलोक सिंह का दबंग कार्यकर्ता पहुंचा राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना कार्यकर्ता के दरवाजे उल्टी-सीधी बातें और धमकी देने जैसा कृत्य करने पहुंच गया इस मामले की उचित कार्यवाही कर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तत्काल दबंग के ऊपर संज्ञान लिया जाए
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर