HomeMost Popular*लांजी आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता*

*लांजी आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता*

*आबकारी विभाग को मिली बडी सफलता , बड़े पैमाने में जप्त की गईं महाराष्ट्र की दारू*

लांजी।

क्षेत्र जो कि दो राज्यो की सीमाओ से लगा हुआ क्षेत्र है महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ जंहा पर लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है कि कुछ शराब तस्कर महाराष्ट्र राज्य से शराब लाकर लांजी क्षेत्र में व्यापार कर रहे है जिन पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की हमेशा नजर रहती है और समय- समय पर उक्त विभाग कार्यवाही भी करता है लेकिन फिर भी कुछ लोग होते है कि दोनों ही विभागो से बचकर अपना अवैध व्यापार करते रहते है ऐसे ही एक शराब तस्कर पर आबकारी विभाग लांजी ने शिकंजा कसा है जो कि विगत वर्ष से महाराष्ट्र की शराब लाकर अवैध कारोबार मे लिप्त था। इस संबध में आबकारी विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही की अनुसार आबकारी आयुक्त के निर्देशानुंसार अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उराव के मार्गदर्शन में मिरिया निवासी श्रीलाल पराते के घर से 600 नग 90 एम एल देशी शराब महाराष्ट्र की फिरकी के साथ जप्त किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत18000 रुपए बताई जा रही है।आरोपी श्रीलाल पराते के विरूद्ध विभाग के द्वारा 34/1(क) ,34/(2)की कार्यवाही की जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कायवाही में वृत प्रभारी मदनसिह कुलस्ते, प्रधान आरक्षक अनाराम नारनौरे , सुरजीत पंन्दे व अन्य स्टाफ का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular