*परशुराम जयंती और ईद पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हुई चर्चा*
*लांजी थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न*
*लांजी* । स्थानीय लांजी थाना परिसर में शुक्रवार को पाक ए रमजान का पर्व ईद व अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम जयंती मनाई जाना है।इस हेतु एसडीएम ज्योति ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ ने अपने संबोधन में कहा कि शांति प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है ईद, इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। यहां का इतिहास रहा है कि आज तक किसी भी पर्व में साैहार्द नही बिगड़ा है। ईद व अक्षयतृतीया को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। थाने की पेट्रोलिंग के अलावा गशती भी करवाई जाएगी। पर्व को लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले को चिन्हित करते हुए उन पर दन्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भी पर्व को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किए। शांति समिति की बैठक में ईद का पर्व एवम अक्षयतृतीया कात्यौहार शांति पूर्ण माहौल मनाने को लेकर चर्चा की गई। शांति समिति की बैठक में इनकी रही उपस्थिति ज्योति ठाकुर एसडीएम लांजी ,सतीश चौधरी तहसीलदार लांजी, एसडीओपी दुर्गेश आर्मो, शंकर सिंह चौहान थाना प्रभारी लांजी, एवं समस्त थाने का बल व गणमान्य नागरिक सैयद खान सदर सुन्नी मस्जिद, आलोक चौरसिया ,प्रमोद अग्रवाल ,आशीष बैग, अविनाश रेंच ,अशोक पालीवाल, असद आलम ,मोनू पसीने ,अशफाक खान बब्बू ,अरशद आलम ,एवं पत्रकार बंधु मयूर शुले, पवन कश्यप ,रामानुज तिडके, संजय टेंभरे, आयुष रामटेक्कर इनकी रही उपस्थिति
*शांतिपूर्ण तरीके से मनाए त्योहार: टी आई चौहान*
थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।
बैठक में बताया गया कि कोरोना के कारण दो वर्षों तक कोई भी पर्व सही तरीके से नही मनाया नहीं जा सका। लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य है इसलिए सभी पर्व शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जा सकेंगे। थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने पर्व को शांति के साथ मिलजुल कर मनाने की अपील की। ईद भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का पर्व को सफलतापूर्वक मनाने की अपील की। इस दिन असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखना है। उन्होंने ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। ताकि कोई अप्रिय घटना नही हो सकें। अगर पर्व के दौरान जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेंगे। उन लोगो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की तो होगी कड़ी कार्रवाई: एसडीओपी आर्मो*
बैठक में उपस्थित एसडीओपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि आगामी त्यौहार ईद और अक्षयतृतीया जयंती के मद्देनजर सोशल मीडिया यानी फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर आदि पर भ्रामक और विवादित पोस्ट करने वालों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। कोई भी विवादित पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*लांजी थाने में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न*
RELATED ARTICLES