HomeMost Popular*लांजी बीआरसी कार्यालय में निष्ठा योजना प्रशिक्षण के तहत प्राथमिक शिक्षकों को...

*लांजी बीआरसी कार्यालय में निष्ठा योजना प्रशिक्षण के तहत प्राथमिक शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण*

*लांजी के बीआरसी कार्यालय में निष्ठा योजना प्रशिक्षण के तहत प्राथमिक शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण*
लांजी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर के लाखों शिक्षकों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए “निष्ठा योजना 2022  को शुरू करने का निर्णय लिया है।  योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पहल है। सरकार ने स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को एक खास प्रशिक्षण देने की बात कही है। फिलहाल इनमें पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले करीब 42 लाख शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। इसके तहत लांजी बीआरसी कार्यालय में प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें डाईट बालाघाट से आए प्रशिक्षकों के द्वारा प्राथमिक शिक्षकों को उक्ताशय का प्रशिक्षण दिया गया। लांजी बीआरसी के.एल. बड़गैया ने बताया कि इस योजना को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रीरमेश पोखरियाल निशंक ने लॉच किया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने एक डेडिकेटेड ‘निष्ठा पोर्टल’ शुरू किया है। यहाँ पर आपको निष्ठा प्रशिक्षण प्रश्न/ मॉड्यूल 7 के साथ-साथ निष्ठा फुल फॉर्म दृ परिभाषा की जानकारी मिल जाएगी। निष्ठा योजना में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले इसमें ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।विकासखण्ड स्तर पर संचालक राज्य षिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार कार्यालय जनपद षिक्षा केन्द्र लांजी के दिषा निर्देषों में दिनांक – 29.04.2022 को दोपहर 12ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक विकासखण्ड के समस्त शासकीय प्राथमिक शाला के प्रभारियों की थ्स्छ.3ण्0 निष्ठा प्रषिक्षण फेस-टू-फेस बैठक का आयोजन किया गया। थ्स्छ.3ण्0 निष्ठा प्रषिक्षण फेस-टू-फेस बैठक में लक्ष्य 216 के विरूद्ध 210 शाला प्रभारियों ने अपनी उपस्थिति दी। निष्ठा प्रषिक्षण बैठक श्री के.डी. तितरमारे, श्री एस.के. त्रिपाठी, श्री तुलेन्द्र कुथे (उ.मा.षि.), श्री सुनील मेश्राम डाईट बालाघाट एवं श्री गजेन्द्र नागदौन (केआरपी)े, श्री मानिकराम ढेकवारे (केआरपी) के द्वारा ली गई। उक्त बैठक का आयोजन श्री के.एल. बड़घैंया के मार्गदर्षन व सानिध्य में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। बैठक में कार्यालयीन कर्मचारी श्रीमती गीता लिल्हारे (बी.ए.सी.), श्री बी.एल. भोन्डेकर (बी.ए.सी.), श्री युवराज टेम्भरे (बी.ए.सी.), श्री महेष उइके (सह-समन्वयक), श्री खिलेष डोहरे (एम.आर.सी.), जनषिक्षक-श्री अजय येरपुड़े, श्री विनोद नेवारे, श्री एल.के. मड़ामें, श्री दादूराम रणदिवे, श्री डेविड मेश्राम, श्री मधुसूदन मस्करे, श्री डाकचन्द्र पारधी, श्री चुनेन्द्र ठाकरे, श्री होलराज चौहान, श्री शेषराम बागमोरे, श्री गिरिष पारधी उपस्थित रहे। बैठक को सफल बनाने में कार्यालयीन ऑपरेटर – श्री अनीष वैध, श्री पवन कुमार सिंह सोलंकी एवं श्री तोमेष्वर घासले (भृत्य) का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular