Homeताजा खबरेलांजी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार,मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि

लांजी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार,मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि

लांजी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार,मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि

नवनियुक्त चिकित्सकों की टीम ने बदली सिविल अस्पताल की छवि

लांजी। तहसील क्षेत्र लांजी के स्थित सिविल अस्पताल में बीते दिनों से स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है, जिससे मरीजों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। अस्पताल में नवनियुक्त चिकित्सकों की टीम ने अपनी निस्वार्थ सेवा से अस्पताल की छवि को बदल दिया है। यहां पदस्थ नवनियुक्त चिकित्सकों द्वारा लगातार अपने ड्यूटी टाईम के अलावा भी निस्वार्थ भाव से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उनकी इस सेवा से मरीजों का विश्वास बढ़ा है और वे अब बेझिझक अपनी समस्या चिकित्सकों को बताकर उचित परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। चिकित्सकों और मरीजों के इस नवाचार से सिविल अस्पताल लांजी की छवि भी काफ ी हद तक सुधरने लगी है। जहां पहले लोग यहां आने से भी कतराते थे, अब वे बेझिझक अपनी समस्या चिकित्सकों को बताकर उचित परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। यह सिविल अस्पताल लांजी के लिए एक अच्छा संकेत है और यह उम्मीद की जा सकती है कि आगे भी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होता रहेगा।

चिकित्सकों की टीम ने बढ़ाया मरीजों का विश्वास

सिविल अस्पताल लांजी में पदस्थ डॉ. अक्षय उपराड़े एमबीबीएस बीएमओ के नेतृत्व में डॉ. अंकित खरोले चाईल्ड स्पेशलिस्ट, डॉ. रजनी शेंडे स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकित तुरकर एमबीबीएस, डॉ. रूपेंद्र गिरिया एमबीबीएस एवं अन्य चिकित्सकों के साथ सहयोगी स्टाफ द्वारा लगातार मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया कराया जा रहा है जिससे मरीजों का विश्वास सिविल अस्पताल की सेवाओं के प्रति काफी हद तक बढ़ा है और लोग जिला मुख्यालय बालाघाट और समीपस्थ राज्य महाराष्ट्र के अस्पतालों का रूख करने की बजाय सिविल अस्पताल लांजी में ही आकर अपना उपचार करा रहे है और सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे है। चाईल्ड स्पेशलिष्ट डॉ. अंकित खरोले द्वारा ड्यूटी टाईम के अलावा ज्यादातर समय सिविल अस्पताल में ही दिया जाता है ताकि इलाज के लिये सिविल अस्पताल पहुंचे शिशु रोगी खाली हाथ न लौंटे।

लोगों से सहयोग की अपेक्षा: बीएमओ उपराड़े

सिविल अस्पताल लांजी की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा के दौरान सिविल अस्पताल लांजी के बीएमओ अक्षय उपराड़े द्वारा नगर सहित क्षेत्र के लोगो से इसी तरह सामंजस्य और सहयोग की अपील करते हुए कहा की नगर के लोगों ने जिस तरह हम सभी चिकित्सकों पर विश्वास जताया है उसी तरह आगे भी बनाए रखें ताकि हम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकें और शासन की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उन तक पहुंचा सके। उन्होने सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से यहां की पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिये सहयोग की अपेक्षा की और कहा भविष्य में हमारे द्वारा साथी चिकित्सकों के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में और भी अच्छा कार्य किया जाएगा ताकि लोगों को सिविल अस्पताल में ही बेहतर उपचार मिल सके और उन्हें अन्यत्र कहीं भटकना न पड़े।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular