*लाडली लक्ष्मी उत्सव… आज, नगर पालिका परिषद वारासिवनी मे लाडली लक्ष्मी उत्सव 2 का शुभांरभ भव्य समारोह के साथ किया गया*
*लाडली लक्ष्मी उत्सव… आज, नगर पालिका परिषद वारासिवनी मे लाडली लक्ष्मी उत्सव 2 का शुभांरभ भव्य समारोह के साथ किया गया।
इस अवसर पर खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक ने कहा कि आज प्रदेश सरकार की इस योजना के कारण बेटियो का जन्म गौरव के रूप मे मनाया जाता हैै।
राज्य सरकार सहित हम सभी चाहते है कि बेटो की तरह बेटियो को भी सम्मान मिले। हमे खुशी है कि अब भेदभाव व हीनभावना दूर हो गयी है आज बेटिंया सभी क्षेत्र मे मजबूती से कदम आगे बढाकर परिवार व समाज का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम मे तीन नये कचरा उठाने वाले वाहनो को भी हरी झंडी दिखाकर गुडडा भैया ने रवाना किया। महिला बाल विकास एवं नपा के संयूक्त कार्यक्रम मे सम्मान, सुरक्षा, मार्गदर्शन एवं संवाद जैसे उद्वेश्यो को जंहा प्राप्त होते देखा गया वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान के भोपाल के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। साथ ही हाई स्कूल परिक्षा मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बेटियो को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे गुडडा भैया ने कन्या पूजन भी किया। कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप सिंह जी, मुख्य नपा अधिकारी राधेश्याम चौधरी जी सहित अनेक अतिथी उपस्थित रहे,,,*
*जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट वारासिवनी*