HomeMost Popularलामता में शांति समिति की बैठक का आयोजन

लामता में शांति समिति की बैठक का आयोजन

*बालाघाट/मध्यप्रदेश (रामसाकुरे)*

शान्ति समिति की बैठक लेने पहुचे अनुविभागीय

अधिकारी( पुलिस)एवं नायब तहसीलदार लामता ।

लामता :- कल दिनांक 27 अप्रैल के शाम 7 बजे थाना लामता में शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमे लामता के गणमान्य नागरिकों ,व्यवसायी ,एवं क्षेत्रीय पत्रकारों को बुलाया गया था ।
इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं नायब तहसीलदार लामता के उपस्तिथिति में लामता के गणमान्य नागरिकों से शांति बनाये रखने पर विस्तृत चर्चा किया गया , बैठक में मुस्लिम समाज से पहुचे गणमान्य व्यक्तियों से चल रहे रोजा एवं त्योहारों पर आयोजित रैली के विषय मे चर्चा किया गया। इस बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी साहू ने सभी स्वजातीय गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि शान्ति बनाये रखे ,किसी प्रकार माहौल को अशांत न किया जावे ।
इस बैठक में लामता के व्यवसायी रामकुमार असाटी ,अनिरुद्ध जायसवाल ,गणेश असाटी ,प्रदीप जैन ,मनोज जैन ,लतीफ खान इस्माइल खान ,इशाक खान , विक्रम ठाकुर ,नन्दकिशोर चावले सतानंद द्विवेदी( नवभारत)नन्दकिशोर असाटी (नई दुनिया), गुलाब पांडे ,शत्रुघन ठाकरे
(जगप्रेणना),राम साकुरे (कोकंड प्रजा) एवं थाना लामता के समस्त स्टाप के मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुआ ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular