जाति प्रमाण पत्र तैयार करने में लापरवाही का मामला
लालबर्रा एवं बालाघाट के लोक सेवा केन्द्र संचालकों पर लगाया गया 20-20 हजार रुपये का जुर्माना
विशेष जाति प्रमाण पत्र अभियान के अंतर्गत जाति प्रमाण तैयार करने में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा ने लोक सेवा केन्द्र लालबर्रा के संचालक श्री सचिन चौरसिया एवं लोक सेवा केन्द्र बालाघाट के संचालक श्री भोज चौधरी पर पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दोनों लोक सेवा केन्द्रों के संचालकों को 02 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि ई-गर्वेनेंस सोसायटी बालाघाट में जमा कर पावती प्रस्तुत करने कहा गया है।
विशेष जाति प्रमाण पत्र अभियान की समीक्षा के दौरान पाया गया कि लालबर्रा के लोक सेवा केन्द्र पर जन शिक्षा केन्द्र से प्राप्त 5351 आवेदनों में से 2736 आवेदन ही पोर्टल पर दर्ज किये गये हैं और 2615 आवेदन लंबित है। इसी प्रकार बालाघाट लोक सेवा केन्द्र में जन शिक्षा केन्द्र से प्राप्त 6957 आवेदनों में से 4153 आवेदन ही पोर्टल पर दर्ज किये गये हैं और 2804 आवेदन लंबित है। इस लापरवाही के लिए लोक सेवा केन्द्र लालबर्रा के संचालक श्री सचिन चौरसिया पर 20 हजार रुपये एवं बालाघाट के संचालक श्री भोज चौधरी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जाति प्रमाण पत्र के कार्यो में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण इन संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया था। लेकिन उनके द्वारा समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। जिसके कारण उन पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन संचालकों द्वारा 02 दिन के भीतर जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर उनका अनुबंध समाप्त कर उनकी जमानत राशि लब्त करने की कार्यवाही की जायेगी।