HomeMost Popularलालबर्रा महाविद्यालय में ‘‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी‘‘ पर्व का हुआ आयोजन

लालबर्रा महाविद्यालय में ‘‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी‘‘ पर्व का हुआ आयोजन

लालबर्रा महाविद्यालय में ‘‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी‘‘ पर्व का हुआ आयोजन

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सोमवार को जन्माष्टमी पर्व का आयोजन शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीकृष्ण भगवान का पूजन अर्चन, वंदन व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर डाॅ. विवेक खरगाल क्रीड़ा अधिकारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ‘‘मेरा आपकी कृपा से‘‘ भजन की सुरमय प्रस्तुित दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. सुरेन्द्र कुमार खण्डायत ने अपने व्याख्यान में श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन एवं वर्तमान में उनकी प्रसंगिकता पर विचार अभिव्यक्त किये। साथ ही उन्होंने योगेष्वर श्रीकृष्ण के जीवन के प्रत्येक पहलु से प्रेरणा लेने व उनको जीवन में आत्मसात करने के लिए अभिप्रेरित किया। इसके पश्चात बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र चन्द्रमणी मेश्राम ने राधा और श्रीकृष्ण के प्रेम से संबंधित भजन का गायन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. संगीता मेश्राम, डाॅ. प्रदीप कुमार भिमटे व अन्य स्टॉफ सहित विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular