HomeMost Popularलालबर्रा में विकासखंड स्‍तरीय वृहद स्‍वास्‍थ्‍य मेले का हुआ आयोजन*

लालबर्रा में विकासखंड स्‍तरीय वृहद स्‍वास्‍थ्‍य मेले का हुआ आयोजन*

*लालबर्रा में विकासखंड स्‍तरीय वृहद स्‍वास्‍थ्‍य मेले का हुआ आयोजन*

*2386 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन*

बालाघाट– 25 अप्रैल को लालबर्रा के कन्‍या छात्रावास महाविद्यालय परिसर में वृहद स्वास्‍थ्‍य मेले एवं रक्‍तदार शिविर का आयोजन किया गया । स्‍वास्‍थ्‍य मेले का शुभारंभ मध्‍य प्रदेश पिछडा वर्ग कल्‍याण आयोग अध्‍यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्‍य में आयोजित कार्यक्रम में किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्‍य श्री झामसिंह नागेश्‍वर, जनपद पंचायत सदस्य श्री कन्‍हैया चौहान, समाजसेवी योगेश लिल्हारे, एसडीएम संदीप सिंह, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय, लालबर्रा के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋत्विक पटेल एवं विभागिय अधिकारी कर्मचारी और गणमान्‍य नागरिक उपस्‍थित रहे ।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि मध्‍य प्रदेश पिछडा वर्ग कल्‍याण आयोग अध्‍यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर अपने उदबोधन में कहा कि यह मेला जनता के स्‍वास्थ्‍य परीक्षण के लिय सरकार द्वारा लगाया गया है। इस मेले में सभी लोग अपना स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करवा सकते है । इस शिविर का सभी को लाभ उठाना चाहिये । उन्‍होने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के दौरान किसी गंभीर बीमारी का पता चलता है तो उसका बड़े अस्‍पताल में इलाज करवाया जायेगा । उन्‍होने कहा कि सभी लोग कोरना को लेकर सभी सतर्कता बरते और गर्मी को देखते हुए अपना ध्यान रखें। अब तक जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया है वे यहां शिविर में टीका जरूर लगवा लें । विधायक श्री बिसेन ने स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में आये मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना एवं शिविर का मुआयना भी किया ।

कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय के निर्देशानुसार लालबर्रा में स्वास्थ्य ‍शिविर का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋत्विक पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य मेले मे कुल 2386 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमे जिसमे ब्लड डोनेशन 20 लोग, 09 लोगो की ई सी जी, 48 लोगो को कोविड वैक्सीन, 178 की ए एन सी की जाँच, 54 लोगो की टीबी की जाँच जिसमे 4 पॉजिटिव, 195 लोगो की हेल्थ आईडी, 64 लोगो के आयुष्‍मान कार्ड, 86 लोगो की लेब की जाँच, 1286 सामान्य रोगी, 462 लोगो की आयुष विभाग टेली मेडिसिन कॉल 45, एच आई वी की जाँच एवं 182 बीपी शुगर की जाँच, 1235 नाक कान गला, मनोरोग मे 38 लोगो की स्क्रीनिंग की गई । राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यकम् अंतर्गत 60 नेत्र रोग जाँच, 185 मलेरिया की जाँच, 67 एक्स रे, 10 कृष्ठ, 38 कैंसर स्क्रीनिंग, 46 टीकाकरण किया गया।

मेले मे ह्रदय रोग स्त्री रोग मलेरिया हड्डी रोग आंख कान गला नेत्र रोग डेंटल रोग चर्म रोग मानसिक रोग के साथ साथ अन्य मरीजों की जिले से आये चिकित्सकों मेडिकल ऑफिसरों द्वारा जाँच की एवं उपचार प्रदान किया गया। गंभीर रोगो से ग्रसित मरीजों जिला स्तर पर रिफर किया गया एवं कॉउंसलिंग की गई और उन्हे आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई । स्वास्थ मेले मे आयुष्मान भारत अंतर्गत मरीजों का रजिस्ट्रेशन एवं हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र तेजा, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ गीता बोकड़े, चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश बघेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्वती मेश्राम, डेंटल रोग विशेषज्ञ डॉ टांक, मनोरोग विशेषज्ञ अंजू मेश्राम, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ आर एल बंसोड, मेडिकल आफिसर डॉ आशीष रंगारे, आर बी आई के जिला समन्वयक श्री राजाराम चक्रवर्ती, मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रियांश सोनकर, क्षय एस टी टी प्रभारी डी पी सी श्री एम एस पाटिल, एन एम एस कुष्ठ रोग आई सी टी सी कॉउंसलर श्रीमती सीमा मिर्जा एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालबर्रा के मेडिकल ऑफिसर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ए एन एम, एम पी डबल्यू, बी सी एम, बीपी एम, आशा आशा सहयोगी समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे एवं इस स्वास्थ्य मेले हेतु मेले के लिए सतत सहयोग प्रदान किया गया।

*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular