*अच्छी शिक्षा संस्कार ग्रहण करे—सुमित अग्रवाल*
लिटिल फ्लावर पब्लिक हाई स्कूल में संपन्न हुआ संस्कृति कार्यक्रम
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
कटंगी बालाघाट
गणतंत्र दिवस पावन पर्व के अवसर पर विघानसभा क्षेञ के सभी शासकीय अशासकीय संस्थाओ मे राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर की शिक्षण संस्था लिटिल फ्लावर पब्लिक हाई स्कूल में भी राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ध्वजा रोहन के पश्चात स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी उघमी सुमित आशोक जी अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति मे अयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकूद मेश्राम ने की वही शब्बीर आशोक किसन शर्मा सी एल बिसेन विवेक गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक अभिभावक गण उपस्थित थे कायक्रम से पूर्व, भी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रजवालित किया वहीं संस्था के प्राचार्य चुड़मन पटले सभी शिक्षक शाला परिवार के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया अच्छी शिक्षा संस्कार ग्रहण करे____सांस्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी उघमी सुमित आशोक जी अग्रवाल के द्वारा ओजस्वी संबोधन में छाञ छात्राओ से कहा की आप सभी अच्छी शिक्षा ग्रहण करे पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे उन्होंने आगे कहा की बड़ो का सम्मान करे अच्छे संस्कार ग्रहण कर आगे बढ़े उन्होंने आगे कहा की यह गणतंत्र दिवस हमारे लिये अलग महत्व रखता है। आप सभी को याद होगा कुछ दिनों पूर्व आयोघ्या मे पांच सदियों के पश्चात रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ आप सभी बहुत ही भाग्यशाली है जो प्राणप्रतिष्ठा समारोह आप सभी ने लाइव आप सभी ने दर्शन किया अग्रवाल ने अंत में कहा की शाला परिवार ने मुझे समारोह में आमंत्रित किया में आप सभी का आभारी हूँ उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया मुख्य अतिथि सुमित अग्रवाल के द्वारा छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर उपहारों का वितरण किया