HomeMost Popularलूट व मोटर साइकल चोरी करने वाले दो आरोपियों को राहतगढ पुलिस...

लूट व मोटर साइकल चोरी करने वाले दो आरोपियों को राहतगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

सागर
रोहन साहू पिता नारायण साहू उम्र 42 साल नि0 ग्राम खजुरिया चौकी सीहोरा थाना राहतगढ जिला सागर ने रिपोर्टदर्ज कराई  कि, दिनाक 15.07.22 को अपनी पत्नी विनीता साहू के साथ अपनी मो.सा. से ससुराल सागर गया था। सागर से शाम को अपनी पत्नी विनीता के साथ मो.सा. सागर से घर खजुरिया जा रहा था जो धसान नदी से पुल से खजुरिया रोड पर तीन अज्ञात लोगों ने मो.सा. से फरियादी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर उनके दोनो मोवाईल ,सोने की माला एवं सोने का मंगलसूत्र लूट लिये थे, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 417/22 धारा 294,394 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे टीम गठित कर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना एवं  अनुविभागीय अधीकारी महोदय राहतगढ के मार्गदर्शन मे थाना राहतगढ के अपराध क्रमाक 417/22 धारा 294,394 ता.हि. मे फरार अज्ञात आरोपीयान की तलाश पतारशी हेतु लगातार तलाश करने का प्रयास किया गया, जो दिनांक 24/08/22 को जीतेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ बाबा पिता गोविन्द सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कपुरिया भैंसा पहाडी थाना कैंट जिला सागर एवं 25/08/22 को विवेक श्रीवास्तव उर्फ विक्की पिता प्रकाश श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष रविशंकर वार्ड नट बाबा मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र. को गिरफ्तार किया गया दोनो आरोपीयों से लूटे गये सोने का मंगलसूत्र और सोने की माला कीमती 45000 हजार रुपये एवं आरोपीयो व्दारा विगत 2 महीने मे सागर के अलग-अलग स्थानो से चोरी की गई, मोटर साइकिल- 06 नग कीमती 60000 रुपये कुल कीमती 105000 रुपये के जप्त किये गये है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राहतगढ कार्य निरीक्षक आनंद राज ,उप निरी. रामदीन सिंह चौकी प्रभारी सीहोरा,स.उ.नि.संतोष मरावी ,प्र.आर,सुरेन्द्र चौधरी प्र.आर.महेन्द्र सिंह,आर. काशीराम ,आर.अखिलेश साहू, हिमान सिंह , एवं सायवर सेल से अमित शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular