लेखपाल पर दो लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप, रिश्वत न देने पर दो ग्रामीणों को बंधक बनाकर पीटने का आरोप ,पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
जनपद बरेली शीशगढ़ _ शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव सहोड़ा निवासी दो ग्रामीणो ने हल्का लेखपाल पर जमीन बचाने के नाम पर दो लाख रुपए रिश्वत माँगने का आरोप लगाया है!आरोप है कि रुपए देने से इंकार करने पर लेखपाल ने घर में पांच घण्टे बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट कर 20 हजार रुपए छीन कर मोबाइल भी तोड़ दिया!
पीड़ित ग्रामीण दिनेश कुमार पुत्र विद्या राम ने वताया कि कल उनके फोन पर हल्का लेखपाल वैभव सक्सेना ने फोन कर उन्हें व गाँव के राधेश्याम पुत्र मिढ़ई लाल को अपने घर बरेली बुलाया! घर पहुंचने पर लेखपाल ने दोनों ग्रामीणो से कहा कि यदि अपनी जमीन बचाना चाहते हो एक एक लाख रुपए दो!आरोप है कि रुपए देने से इंकार करने पर लेखपाल ने दोनों को घर में बंधक बना कर बेरहमी से मारपीट कर बीस हजार रुपए छीन लिए साथ ही मोबाइल भी तोड़ दिया! और कहीं शिकायत करने पर लेखपाल वैभव सक्सेना ने दोनों ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी, इस मामले की शिकायत पीड़ित ग्रामीणो ने थाना शीशगढ़ पुलिस से की है!
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट