उंचेहरा(सतना)
#ब्रेकिंग खबर#
सतना- उंचेहरा रेंज अंतर्गत परसमनिया बीट में लोकायुक्त का पड़ा छापा,
तीन कर्मी डिप्टी रेंजर धीरेन्द्र चतुर्वेदी ,बीट गार्ड अनिल माझी,नीरज दुबे को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हांथ घूंस लेते धराये । पहले 25 हजार की मांग की गई थी , मौके से 20 हजार की रकम घूंस लेते हुये ट्रेप । बीट गार्ड अनिल माझी के पास एक बिना लाइसेंस की पिस्टल भी बरामत हुई
समाचार संकलन सतना से कैलाश ताम्रकार