धर्मांतरण मामले और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर थे आमजन के निशाने पर
दमोह।बिगड़ती कानून व्यवस्था और धर्मांतरण मामले में कार्यवाही ना किए जाने के आरोपों को झेल रहे पुलिस अधीक्षक डीआर तनी वार पर आखिरकार तबादले की कार्यवाही हो गई गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में उन्हें सेनानी 13 वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर में स्थानांतरित करते हुए उनके स्थान पर उसी स्थान पर सेवाएं दे रहे 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह को जिले की पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
लगातार की जा रही थी स्थानांतरण की मांग
उल्लेखनीय है कि जिले की कानून व्यवस्था और धर्मांतरण मामले के बाद पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार की कार्यवाही पर लगातार प्रश्न उठ रहे थे और हिंदूवादी संगठनों सहित आमजन उनके स्थानांतरण की मांग शासन से कर रहे थे । 23 दिसंबर को इन्हीं हालातों के चलते हिंदूवादी संगठनों ने दमोह बंद बुलाया था जिसमें कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक को भी हटाए जाने की मांग की गई थी। वहीं दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की हत्या के बाद लोगों का विरोध और भी बड़ गया था जिसके बाद उनका स्थानांतरण किया गया है। गृह विभाग मप्र शासन ने द्वारा महज एक तबादला आदेश जारी करने से यह स्पष्ट भी होता है कि आमजन के विरोध और मांग को देखते हुए यह कार्यवाही की गई है।