लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे गोरेघाट हेटी निवासी
किसान हो रहे परेशान नहीं चल रहे मोटर पंप
गोरेघाट तिरोड़ी
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
इन दिनों पठार क्षेत्र में के गोरेघाट सहित भोंडकी, कुड़वा, अम्बेझरी, कन्हड़गांव, महकेपार, कोसुम्बा सहित दर्जनों गांव में रबी की फसल लगी है जिसमें कुछ किसानों को राजीव सागर बांध से पानी मिल रहा है और अधिकतर किसान अपना स्वयं के साधन से सिंचाई कर रबी की फसल को पाल रहे है।
जिसमें ग्राम गोरेघाट में करीब 200 हेक्टेयर में रबी की फसल लगी है जिसमें 25 प्रतिशत लोगों को ही राजीव सागर बांध का पानी मिलता है और 75 प्रतिशत किसान अपना स्वयं के साधन से अपनी खेती में सिंचाई कर रहे है । ग्राम गोरेघाट के हेटी में नाले में करीब 20 मोटर पंप लगे है जिसमें पुलिया के पास के ट्रांसफार्मर से मोटर कनेक्शन लिए है उसी डीपी से गोरेघाट में पीने के पानी के पंप लगे है जिसके कारण वोल्टेज कम हो जाता है जिससे पंप कम वोल्टेज से चल नहीं पाते है और विभाग ने करीब उसी ट्रांसफार्मर में 20 कनेक्शन दे रखे थे जिससे डीपी जल गई थी अब नई डीपी विभाग द्वारा लगाई गई है मगर उसमें से कनेक्शन कम करके गांव की डीपी से कनेक्शन दे दिए है जिससे हेटी ग्राम में अब वोल्टेज की बहुत समस्या बन गई है। एक तो खेतों की मोटर कम वोल्टेज से चल नहीं रही ऊपर से गांव में गर्मी में न पंखे चल रहे है और न घरेलू पंप चल रहे है। अगर जल्द से जल्द नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीणों को पानी नहीं मिलेगा और किसानों की फसल सुख जाएगी।
