HomeMost Popularवन दरोगा ने रुपए लेकर कटवा दिए हरे पेड़, पैसे गिनने का...

वन दरोगा ने रुपए लेकर कटवा दिए हरे पेड़, पैसे गिनने का वीडियो हुआ वायरल

वन दरोगा ने रुपए लेकर कटवा दिए हरे पेड़, पैसे गिनने का वीडियो हुआ वायरल

जनपद बरेली _ विश्व पर्यावरण दिवस पर नवाबगंज रेज के वन दरोगा चंद्रशेखर पुजारी पर पैसे लेकर आम के 40 हरे पेड़ कटवाने का आरोप लगा है वन दरोगा के पैसे गिनने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है दरोगा के अलावा एक फॉरेस्ट गार्ड का भी इसमें नाम सामने आ रहा है इसकी शिकायत वन मंत्री व डीएफओ की है मामले में वन दरोगा ने बाग स्वामी व ठेकेदार पर पहले ही मुकदमा दर्ज कराया है जांच के लिए तीन अलग अलग टीमें गठित की गई हैं बीते 5 जून को हाफिज गंज थाना क्षेत्र के बीजा मऊ गांव के आम के पेड़ काटे गए थे इसकी शिकायत अधिकारियों तक चली गई वन कर्मचारियों ने गर्दन फंसते देख आनन-फानन में ठेकेदार और बाग स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया इसी बीच वन दरोगा चंद्रशेखर पुजारी का पैसा गिनते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया अब लकड़ी ठेकेदार ने वन दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं लकड़ी ठेकेदार मोहम्मद नबी जैदी उर्फ लल्लू का आरोप है कि उसने हरे पेड़ों को काटने के लिए 20 हजार रुपए में वन कर्मियों से सेटिंग की थी एक वन कर्मी को 10 हजार रुपए भी दे दिए थे शेष 10 हजार रुपए पेड़ काटे जाने के बाद देने की बात तय हुई थी वन कर्मियों ने रुपए लेने के बाद भी उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया विभाग के एक अधिकारी ने उन्हें बार-बार फोन कर एक लाख रुपए जुर्माना अदा करने का दबाव बना रहे हैं ठेकेदार ने वन मंत्री व डीएफओ को रुपए देने का वीडियो भी भेजा है,

वन दरोगा चंद्रशेखर पुजारी ने कहा की रुपए ठेकेदार ने नहीं दिए थे रिसौला के असगर नेता ने जामुन का पेड़ काटा था इस मामले में 7 हजार का जुर्माना वसूला गया था वही रुपए असगर ने दिए थे जिसकी में वीडियो में रुपए गिनता दिख रहा हूं उसकी रसीद भी काटी गई है बीजामऊ में आम का बाग काटने के मामले में मेरा किसी से लेना देना नहीं है, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है,

रेंजर विजय सिंह ने बताया बीजामऊ में आम के बाग काटने के प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है 3 टीमें मुख्य वन संरक्षक के नेतृत्व में जांच को लगाई गई है वन दरोगा के पैसे गिनने के वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है सभी टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular