वन विभाग और राजस्थान सरकार हिंदुओ को मंदिर जाने से रोक रही है, दरवाजों पर पहरा लगा दिया है…ऐसा लगता जैसे कि औरंगजेब का शासन हो…सर्व हिंदू समाज से एक जुट होने की अपील…..
अलवर राजस्थान लोकेशन युवराज शर्मा,
हमे हमारे आराध्य की पूजा उपासना की अनुमति प्रदान की जाय इस मामले पर पूर्व में हमारे द्वारा रेंज ऑफिसर शेखावत जी को सीसीएफ के नाम पत्र दिया जा चुका है, उन्होंने आश्वासन दिया था की किसी को भी मंदिर जाने से नही रोका जाएंगा….15 दिन पूर्व जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया जा चुका है…आज इस मामले पर शहर विधायक माननीय संजय शर्मा जी से भी फोन पर बात हुई, विश्व हिंदू बजरंग दल के पदाधिकारी सूबे सिंह जी, प्रेम सिंह राजावत जी, नरेश धनावत जी से भी लगातार चर्चाएं चल रही हैं, हम सभी हिंदू समाज को आगे आना चाइए और अपने मंदिर जाने के प्रयास में शामिल होना चाहिए