Homeताजा खबरेवन विभाग की अपील कृपया भालू दिखाई देने पर तत्काल...

वन विभाग की अपील कृपया भालू दिखाई देने पर तत्काल…

*विशेष सूचना*

 

*कृपया सतर्क रहें सुरक्षित रहे*

 

*वन विभाग की अपील कृपया भालू दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करने का कष्ट करें*

 

ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है की बजरंग घाट शंकर घाट के बीच स्थित वनक्षेत्र में भालू दिखाई दिया है। हमारी टीम वनक्षेत्र में लगातार सर्चिंग कर रही है अभी तक ऐसा कोई प्रमाणिक साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ हैं।

भालू से बचाव हेतु निम्न सावधानियों रखने का अनुरोध है।

1. अकेले जंगल में भ्रमण ना करें। समूह में भ्रमण करें।

2. जंगल में अकेले जाना आवश्यक हो तो साथ में बांस की लाठी या आवाज करने वाले उपकरण जैसे घंटी या सिटी साथ में रखें।

3. जंगल के मुख्य मार्ग से अंदर घनी झाड़ियों में प्रवेश ना करें।

4. रात्रि एवं अंधेरे में जंगल में भ्रमण ना करें।

5. यदि भ्रमण के दौरान भालू से आमना-सामना हो तब संयम रखें और धीरे-धीरे दूरी बनाते हुए पीछे हटे।

6. भालू से सामना होने पर भागना एवं हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहिए।

7. यदि ऐसी परिस्थिति निर्मित हो जाए कि भालू आप पर हमला करने का प्रयास करें तब ऐसी स्थिति में अपने बाजू को फैलाकर अपने आप को बड़ा दिखाने का प्रयास करें एवं जोर-जोर से चिल्लाना शुरू करें।

8. भालू द्वारा हमला करने पर फोटो में दिखाई गई अवस्था में लेटकर (अपने पैर छाती के पास चिपका कर) अपने संवेदनशील अंगों को सुरक्षित रखें।

9. भालू की दृष्टि एवं सुनने की क्षमता कमजोर होती है। सामान्य तौर पर भालू अनावश्यक मानव पर हमला नहीं करता है। परिस्थितिजनक खतरा होने पर ही भालू द्वारा हमला किया जाता है। *कृपया सतर्क रहें सुरक्षित रहें।*

कृपया बालू दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करने का कष्ट करें।

धन्यवाद 

 

अमित पाटोदी 

उपवनमंडल अधिकारी बालाघाट सामान्य 

9424790201

 

*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular