ब्रेकिंग न्यूज
लोकेशन बदायूं उत्तर प्रदेश
09/08/2022
रिपोर्ट यश तोमर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ ओपी सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह एवं एसओजी की संयुक्त टीम चोरी की घटना का सफल अनावरण किया
मुखबिर की सूचना पर साहसिक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर
अंन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार किए गए हैं
घटना 17/06/2022 को मध्य रात्रि में वादी जोरावर साहू पुत्र कुन्दन लाल ग्राम बसोमा थाना उझानी के घर में चोरी हुई थी
बरामदगी किया हुआ माल तीन जोड़ी पायल एक तगड़ी सफेद धातु चार अंगूठी एक टीका पीली धातू सात जोड़ी बिछुए आठ सिक्के सफेद धातु एक वीवो मोबाइल फोन एक अदद तमंचा 315 बोर एक कारतूस व एक खोखा कारतूस एक चाकू तथा घटना में प्रयुक्त वाहन टेम्पो बरामद हुआ है
अभियुक्तों के नाम अमरजीत पुत्र रामनिवास नोरथा थाना सिकंदरऊ जनपद हाथरस एवं इन्तियाज अहमद पुत्र मुख्तियार थाना उझानी अब्दुल्लागंज दोनों अभियुक्तों को मुकदमा पंजीकृत कर उपरोक्त धाराओं में जेल भेजा गया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण बरामदगी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरूस्कार की घोषणा की गई है ।
रिपोर्ट यश तोमर