HomeMost Popularवरेली के थाना क्योलड़िया क्षेत्र मे दो पुत्रियो को जन्म देने से...

वरेली के थाना क्योलड़िया क्षेत्र मे दो पुत्रियो को जन्म देने से ससुरालियो ने निकाला घर से

दो पुत्रियों को जन्म देने पर ससुरालियों ने घर से निकाला. बरेली क्योंलड़िया थाना क्षेत्र के गांव क्योलड़िया के मोहब्बत शाह ने अपनी बेटी समा बी की शादी 5 वर्ष पूर्व गांव परसरामपुर के इशाकत अली पुत्र मैदान शाह के साथ मुस्लिम रीति रिवाज अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर शादी  की थोड़े दिन तो ससुराल वाले हंसी खुशी रहे समय बीत जाने के बाद बुलेट मोटरसाइकिल नगद दो लाख रूपये  मायके से लाने का दबाव बनाने लगे मायके पहुंचकर पिता को जानकारी दी पिता ने बेटी की ससुराल पहुंच कर ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया मगर नहीं माने ससुराल वाले बहू के साथ चिमटा फुकनी डंडों से गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट करते रहते थे बहू सहन करती रही इसी बीच बहू ने दो पुत्रियों को जन्म दे दिया इसको लेकर ससुराल वाले आग बबूला हो गए बहू को लड़की पैदा करने का ताना देने लगे तरह-तरह की यातनाएं प्रताड़ित करने लगे खाना खाने को भी नहीं देते भूख से चक्कर आने लगते थे पानी पीकर पेट भर्ती थी ससुराल वाले ताना देकर कहते की जब से तुम्हारा कदम हमारे घर में पड़ा है हमारे घर बेठी बेटो के  रिश्ते आने बंद हो गए  हैं मारपीट कर बहू को घर से निकाला  बहू 112 नंबर डालकर पुलिस को घटना की सूचना दी पुलिस ने पति  पत्नी दोनों को गाड़ी में बैठा कर थाने लाई पत्नी ने थाने पहुंच कर चार आरोपीयो शौकत अली  नंद परवीन ससुर मैदान शाह  सास शहनाज के खिलाफ नामजद तहरीर दी  थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह इस संबंध बात हुई तो बताया कि जांच कराई जा रही है सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी बरेली से राहुल गंगवार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular