HomeMost Popularवारासिवनी कालेज में खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वारासिवनी कालेज में खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वारासिवनी कालेज में खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में दिनांक 29 अगस्त 2022 खेल को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 प्रवीण श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री विकास साहू क्रीडा अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न कक्षाओं की रस्सा-कस्सी (टग ऑफ वार) का अयोजन किया गया। सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।

क्रीडा अधिकारी श्री विकास साहू द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर व्याख्यान दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि मेजर ध्यानचंद जी का जन्म 29 अगस्त 1905 को प्रयागराज में हुआ था। इनके जन्म दिवस पर ही खेल दिवस मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद जी सेना में पदस्थ थे, इन्होने सन् 1928, 1932, 1936 के ओलम्पिक में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। खेल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन के कारण भारतीय टीम ने तीनों ही ओलम्पिक खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सन् 1936 के बर्लिन ओलम्पिक में जर्मनी के चांसलर हिटलर भी इनके खेल के प्रदर्षन को देखकर मंत्रमुग्ध हो गये थे। हिटलर द्वारा मेजर ध्यानचंद जी को जर्मनी की सेना में बड़े पद देने का प्रलोभन दिया था एवं जर्मनी की ओर से हॉकी खेलने के लिए कहा। परन्तु मेजर ध्यानचंद जी ने सिर्फ भारत की ओर से खेलना स्वीकर किया। मेजर ध्यानचंद जी जब हॉकी खेलते थे तो गेंद उनकी हॉकी स्टीक से चिपकी हुई है एसा प्रतित होती थी, इसी कारण लोग उन्हे ’’हॉकी का जादुगर’’ कहते थे।

इसके पश्चात् महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के बीच रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बालक वर्ग में फाइनल मैच एनसीसी जुनियर एवं एनसीसी सिनियर के बीच हुआ जिसमें एनसीसी सिनियर विजय हुई। बालिका वर्ग में एनसीसी एवं एनएसएस के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें एनसीसी ने विजय प्राप्त की। खेल के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों ने विजय टीम को बधाई दी एवं समस्त प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन क्रीडा विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री विकास साहू द्वारा सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया एवं एनसीसी प्रभारी डॉ0 हेमन्त कुमार मण्डाले को विषेष सहयोग के लिए धन्यावाद प्रेषित किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular