नगरपालिका वारासिवनी के निर्वाचन
के लिए ईव्हीएम का हुआ द्वितीय रेंडमाईजेशन
नगर पालिका वारासिवनी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए आगामी 06 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में आज 26 जून को नगर पालिका वारासिवनी के 15 वार्डों के 32 मतदान केन्द्रों के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का रिटर्निंग आफिसर स्तर पर द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। इस रेंडमाईजेशन के द्वारा तय हो गया है कि किस मतदान केन्द्र पर ईव्हीएम के किस क्रमांक की बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट मतदान के लिए उपयोग की जायेगी। रेंडमाईजेशन की इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय, रिटर्निंग आफिसर श्री के सी बोपचे एवं नगर पालिका वारासिवनी के पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे।