HomeMost Popular*वारासिवनी तहसील में आध्यात्मिक ज्ञान की बह रही लहर*

*वारासिवनी तहसील में आध्यात्मिक ज्ञान की बह रही लहर*

*संगीतमय भागवत*

*वारासिवनी तहसील में आध्यात्मिक ज्ञान की बह रही लहर*

*संगीतमय भागवत कथा,,,, वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम बोदलकसा में आयोजित भागवतकथा में कल रात्रि में खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक ने शामिल होकर श्री कृष्ण जी का पूजन कर कथा व्यास जी को नमन किया,,गुड्डा भैया ने भक्तो के अपार समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि इस तरह के धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यक्रम से हमे ईश्वर को धन्यवाद कहने का अवसर मिलता है,,मानव जीवन मे प्रभु कृष्ण व प्रभु श्रीराम जी ने भी संघर्ष ही किया है,,हमे भी संघर्ष से भागना नही चाहिए,,उसका सामना करना चाहिए,जीवन के उतार चढ़ाव में प्रभु का विश्वास व साथ अवश्य विजय दिलाने में कारगर साबित होगा,,श्रीधाम व्रन्दावन से पधारे परम् श्रध्देय लक्ष्मीकांत जी महाराज ने भी गुड्डा भैया के विचारों का समर्थन किया,,ज्ञात हो कि नारवाजपार,बोदलकसा,बासी,बकेरा, खापा, हुड़कीटोला आदि ग्रामो की तरफ से संयुक्त रूप से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,,,*

 

*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular