वारासिवनी में पर्यावरण जागरूकता के लिए दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शास0एस0एस0पी0 महाविद्यालय वारासिवनी में आज दिनांक 05.06.2022 विष्व पर्यावरण दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान म.प्र. शासन, उच्च षिक्षा विभाग, जिला प्रषासन बालाघाट के निर्देषानुसार महाविद्यालय की एन0सी0सी इकाई, रा0से0यो0 इकाई, म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड वारासिवनी तथा आत्मा एजुकेषन एण्ड पब्लिक वेलफेयर संरक्षण वारासिवनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
पर्यावरण जागरूकता अभियान में एनसीसी, एनएसएस एवं क्रीडा विभाग के छात्र/छात्राओं ने दौड़ प्रतियोगिता में सहभागिता की उक्त दौड़ प्रतियोगिता दीनदयाल चौक से होकर नेहरू चौक होते हुए पुनः दीनलयाल चौक तक आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में छात्राओं की ओर से ज्ञानेष्वरी हरिनखेड़े प्रथम, दीपाली बिसेन द्वितीय एवं रितु भगत तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों में खिलेष चौरावार प्रथम, रविन्द्र पटले द्वितीय तथा भानु ठाकरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पर्यावरण जागरूकता अभियान में विभिन्न पर्यावरण से संबंधीत नारों के साथ जन अभियान चलाया गया।
इस अभियान में एनसीसी प्रभारी डॉ0 हेमन्त कुमार मण्डाले, एनएसएस प्रभारी श्री कृष्णा पराते तथा क्रीडा अधिकारी श्री विकास साहू ने महाविद्यालय की ओर से विषेष सहयोग प्रदान किया। म.प्र. जन अभियान परिषद विकास खण्ड वारासिवनी के समन्वयक श्री सुरेन्द्र कुमार भगत तथा आत्मा एजुकेषन सोसायटी के अध्यक्ष षिवदयाल बोपचे, सचिव श्री चन्द्रषेखर रहांगडाले ने जागरूकता अभियान में विषेष सहयोग प्रदान किया। महिला एवं पुरूष वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देने की घोषणा जन अभियान परिषद विकासखण्ड वारासिवनी द्वारा की गई।