वाल्मीकि समाज की उपखंड स्तरीय आवश्यक बैठक हुई आयोजित
रमेश चंद्र परिहार सूर्य नगर को मारवाड़ जंक्शन का चौधरी किया नियुक्त ।
पाली
जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय वाल्मीकि श्मशान घाट परिसर पर वाल्मीकि समाज मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र की विशेष बैठक का आयोजन किया गया
बैठक की अध्यक्षता समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा की गई ,बैठक में मारवाड़ जंक्शन के समाज अध्यक्ष एवं चौधरी की नियुक्ति के लिए आपसी सहमति पर मंथन हुआ।
गौरतलब रहे कि मारवाड़ जंक्शन पर वाल्मीकि समाज के दो चौधरी होने की वजह से अक्सर मनमुटाव एवं गुटबाजी के चलते समाज में संगठित एवं विकास में बाधा आ रही थी
इसी के मद्देनजर आज समाज के गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा सर्वसम्मति से रमेश चंद्र परिहार सूर्य नगर को मारवाड़ जंक्शन का वाल्मीकि समाज का चौधरी निर्वाचित कर उनको मनोनीत किया
इस मौके पर समाज बंधुओं द्वारा नवनियुक्त मारवाड़ जंक्शन बाल्मीकि समाज चौधरी रमेश चंद्र परिहार का फूलों एवं माला द्वारा विशेष स्वागत किया गया
इस मौके पर मारवाड़ जंक्शन के बाल्मीकि समाज के समाज बंधु एवं नागरिक मौजूद रहे। इस मौके पर गोपीलाल वारेसा, मदनलाल रंग,जगदीस प्रसाद वारेसा,घीसू लाल हंस,सोहनलाल कंडारा, कमला बाई जावा,सुरता बाई,नितेश कुमार,भुनेस पंडित, भगवती प्रसाद पंडित,रमेश कंडारा, सानू कंडारा, समस्त वाल्मीकि समाज मौजूद रहे।
बाईट
रमेश चन्द्र परिहार
वाल्मीकि समाज अध्यक्ष मारवाड़।
2 सोनू कंडारा समाज बन्दु
पाली ब्युरो सुरेश पंवार