वाल बाटिका शिक्षण के लिए मील का पत्थर।
तेजनगर स्कूल मे आयोजित हुई जोखनपुर न्यायपंचायत की संकुल गोष्ठी मे शिक्षण योजना पर हुई चार्चा।
देवरनियाँ। ब्लाक दमखोदा ( रिछा) की न्यायपंचायत जोखनपुर की संकुल गोष्ठी प्राथमिक विद्यालय तेजनगर में संपन्न हुई,जिसमे में उपस्थित शिक्षकों ने टी एम एम के माध्यम से विभिन्न शिक्षण योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। तथा खेल खेल में शिक्षा पर अपने विचार साझा किए। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बलवीर सिंह ने वाल बाटिका के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, कि वाल वाटिका हमारे विद्यालय में शिक्षण के लिए मील का पत्थर सावित होगी। जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन हरीश कुमार ने डीबीटी एवम वन वीक वन थीम कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मोहम्मद फाहीम ने नई शिक्षा नीति एवम निपुण भारत के बारे में विस्तार से वताया।
गोष्ठी मे सभी संकुल शिक्षको व एवम प्राथमिक विद्यालय तेजनगर की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका वीरवती ने टी एल एम के साथ अपनी शिक्षण योजना का प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम मे संकुल लीडर व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मन्त्री दशरथ सिंह गंगवार, अनमोल शर्मा, मोहम्मद आकिल मोहम्मद उमैर मोहम्मद फहीम, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मन्त्री चन्द्रसेन दिवाकर, ज्योति सिंह, हसीब अहमद राधा,शिव सिंह, गुलिस्ता, गौरव पंत, हरीश कुमार, देवेश गंगवार, सुनील बाबू, रश्मि कंचन,जेबा खान आदि प्रमुख उपस्थित रहे। स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका वीरवती ने सभी का आभार जताया। ब्लाक के एआरपी बलवीर सिंह, मोह फाहीम,हरीश गंगवार ने बीईओ के के शुक्ला को गोष्ठी के आयोजन की रिपोर्ट पेश की।
फोटो— संकुल गोष्ठी मे अतिथियों का सम्मान करते हुए।