HomeMost Popularविकासखंड खैराबाद इंजीनियर समीर हसन मिले बुनकरों से अल्पसंख्याक मोर्च मोर्चा के...

विकासखंड खैराबाद इंजीनियर समीर हसन मिले बुनकरों से अल्पसंख्याक मोर्च मोर्चा के अध्यक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य  देश भर में आयोजित सेवा_पखवाड़ा_कार्यक्रम के अंतर्गत आज निमित्त “वोकल फॉर लोकल” के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष  इंजीनियर समीर अहसन रिजवी ने विकासखंड खैराबाद में बुनकरों से संपर्क किया जनपद सीतापुर में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत दरी का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है जिसके तहत जिला अध्यक्ष द्वारा बुनकरों द्वारा दरी कैसे बनाई जाती हैं उनके कारखानों में जाकर उनसे वार्ता की उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जाना सरकार द्वारा चलाई जा रही बुनकरों के लिए योजनाओं से उन्हें अवगत कराया, श्री आबान जी के हैंडलूम फैक्ट्री सादिया हैंडलूम में जाकर उनसे भेट करके जानकारी कि यहां जो दरी का उत्पादन होता है वह कहां कहां सप्लाई की जाती है उनके द्वारा अवगत कराया गया यहां की दरी देश- विदेश के विभिन्न हिस्सों में भेजी जाती हैं और यहां की दरी की सराहना हर जगह की जाती है।
स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने हेतु ज़िला स्तरीय प्रदर्शनी भारतीय जनता पार्टी सीतापुर द्वारा अग्रसेन भवन में आयोजित हुई जिसका उद्घाटन  मुख्यअतिथि के रूप में माननीय सांसद सीतापुर आदरणीय श्री राजेश वर्मा जी ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय बड़े भाई जिला अध्यक्ष भाजपा सीतापुर श्री अचिन मेहरोत्रा जी द्वारा की गई। प्रदर्शनी में वहां मौजूद सभी अतिथियों द्वारा सभी स्टॉल्स का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इंजीनियर समीर अहसन रिजवी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा श्री मोहम्मद रफी जी, जिला मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा श्री हसम अब्बास नकवी जी, नगर उपाध्यक्ष खैराबाद श्री दानिश खान जी, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर श्रीमती सीमा जैन जी, जिला कार्यसमिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा श्री फुरकान जी, भाजपा कार्यकर्ता श्री अभिषेक कुमार दीक्षित जी एवं भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
JBT AAwj News Sitapur Opshukla
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular