HomeMost Popularविकास यात्रा के शिविर में आवारा मवेशी का तांडव, आधा दर्जन लोग...

विकास यात्रा के शिविर में आवारा मवेशी का तांडव, आधा दर्जन लोग हुए घायल

आयोजन के दौरान लोगों के बीच जा घुसी गाय, गंभीर लापरवाही आई सामने

दमोह। सरकार की विकासयात्रा के दौरान रविवार को नगर में हुआ एक आयोजन एक दुर्घटना की भेंट चढ़ गया। इस आयोजन के दौरान सजाए गए पंडाल में एक गाय ने कोहराम मचाते हुए कई लोगों को घायल कर दिया। जहां घटना में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं स्थानीय लोग इसे नगर पालिका की गंभीर लापरवाही बता रहे है।

प्राप्त जानकारी अनुसार नपा अंतर्गत नया बाजार क्रमांक १, २ व ३ अंतर्गत विकासयात्रा आयोजन के दौरान कछियाना मुहल्ला में नपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। आयोजन के लिए टेंट आदि बुलाकर जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं सहित आमजन की भीड़ को जुटाया गया था। आयोजन के दौरान जब भाषण चल रहे थे, तभी एक गाय तेजी से दौड़ती हुई पंडाल में जा घुसी। जब तक लोग कुछ समझ पाते गाय ने पंडाल में मौजूद आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया और वहां रखी कुर्सियों आदि को भी नुकसान पहुंचा दिया।

 

भगदड़ के हालातों में सिमटी सभा

घटना के बाद वहां भगदड़ के हालात निर्मित हो गए और लोग बदवहास होकर वहां से खुद को बचाने के लिए भागने लगे। गनीमत थी कि इस दौरान गाय को रास्ता मिल जाने से वह पंडाल से वाहर निकल गई, लेकिन तब तक आयोजन में खलल पड़ चुका था। जहां घायलों को तत्काल ही निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्प्ताल ले जाया गया, वहीं पंडाल में मौजूद लोग भी वहां से चले गए और आयोजन समाप्त हो गया। घटना में पंडाल में मौजूद एक बालक सहित एक सुमतरानी ६५ वर्ष , रिंकी अहिरवार २२ वर्ष सहित अन्य लोगों को चोटें आई है, जिनका इलाज जिला अस्पता में जारी है।

 

नपा पर लगे लापरवाही के आरोप

वहीं घटना के बाद आमजन सहित आयोजन में मौजूद लोगों के बीच खासी नाराजगी देखी गई और उनके द्वारा नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप लगाए गए। लोगों का कहना है कि आवारा मवेशी के इस तरह उत्पात मचाने व लोगों को घायल करने का यह पहला मामला नहीं है, लेकिन नपा इस ओर ध्यान नहीं देती। वहीं इस आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं और आवारा मवेशियों का ध्यान ना रखा जाना भी नपा की एक गंभीर लापरवाही है।

देखे वीडियो

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular